कन्नौज: जिले में संचालित 108/102 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत एम्बुलेंस पायलटों की रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन पीएचसी मानीमऊ में किया गया। इसी दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. महेंद्र भान सिंह द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, उपस्थिति, प्रशिक्षण मॉड्यूल तथा पायलटों को दी जा रही जानकारी का जायजा लिया। उन्होंने एम्बुलेंस पायलटों से संवाद कर आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित ड्राइविंग, समय पर मरीज को अस्पताल पहुँचाने, ट्रैफिक नियमों के पालन एवं गोल्डन आवर के महत्व पर विशेष जोर दिया।
डॉ. सिंह ने कहा कि 108/102 एम्बुलेंस सेवा आमजन के लिए जीवन रक्षक सेवा है, जिसमें एम्बुलेंस पायलटों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। नियमित रिफ्रेशर ट्रेनिंग से पायलटों की कार्यक्षमता बढ़ती है और आपातकालीन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होता है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए तथा प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव प्रदान किए। ट्रेनिंग में मंडल के चार जिलों कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर और कानपुर देहात के एम्बुलेंस पायलट और जिला प्रोग्राम मैनेजर विकास पटेल, जिला प्रभारी रूपेश तिवारी, लखनऊ से आए ईएमएलसी ट्रेनर विकास बाथम और क्वालिटी ट्रेनर धनंजय उपस्थित रहे।