कन्नौज:
#राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन--उमरन-खैरनगर
राष्ट्रीय #स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर उमरन मण्डल के #खैरनगर में आयोजित हुआ। अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत स्वयंसेवकों की संगठित पंक्तियों ने सम्पूर्ण नगर को राष्ट्रभाव से आलोकित कर दिया।
यह पथ संचलन #भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उस जीवनदर्शन का प्रतीक है, जो सेवा, संगठन और संस्कार के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त और आत्मगौरवशाली बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।
#RSS100 बर्ष काल #ठठिया खण्ड के #उमरन मंडल के अंतर्गत संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त खैर नगर, तुर्कन पुरवा , गौरन पुरवा है :
आदि गांव में संचलन निकल गया समापन नाथ स्टार स्कूल खैर नगर में हुआ इस संचलन के शुभ अवसर पर प्रसून जी सह खण्ड कार्यवाह,
योगेश जी ठठिया खण्ड , #उमर्दा खण्ड, #तिर्वा नगर/खंड प्रचारक , नरेंद्र राजपूत जी पूर्व जिला अध्यक्ष कन्नौज, शिव प्रताप जी, दिव्य प्रताप जी ,कौशल किशोर जी,आनंद जी, विवुधेश जी, विष्णु जी , पोन्टी जी , आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे बौद्धिक अमरनाथ जी भाई साहब का रहा।
#up #public #kannauj