News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
एचटी लाइन की चपेट में आने से फल विक्रेता दुकानदार की मौत..

Menu link

🗓

एचटी लाइन की चपेट में आने से फल विक्रेता दुकानदार की मौत..

एचटी लाइन की चपेट में आने से फल विक्रेता दुकानदार की मौत

हसेरन। फल विक्रेता दुकानदार अपने घर परिवार का भरण पोषण करता है। जिसके लिए वह रामलीला मैदान में पटाखे की दुकान लगा रहा था। 

तभी टेंट का सामान लेने टेंट दुकान पहुंचा। लोहे का पाइप निकलते समय छत के ऊपर गुजरी एचटी लाइन की चपेट में आने से उसकी हालत बिगड़ गई। घर के लोग उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए। 
जान चिकित्सक ने गंभीर हालात को देखते हुए तिर्वा मेडिकल रेफर कर दिया। बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बा निवासी श्यामू उर्फ समल्लू सैनी उम्र 32 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र घर खर्च के लिए रामलीला मैदान में पटाखे की दुकान लगा रहा था। दुकान लगाने के लिए टेंट पर पहुंचा और टेंट का सामान लेने लगा। लोहे की रात जैसे ही उसने उठाई छत से ऊपर निकली ग्यारह हजार एचटी की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह झुलस गया। आनंद आनंद में घर के लोग उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। पिता की करीब 3 वर्ष पहले ही मौत हो गई।
 बड़ा भाई बीमारी के चलते करीब 1 साल पहले उसकी मौत हो गई। पूरे घर की जिम्मेदारी खुद अपने कंधों पर उठाए था। शब का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा।मौत का समाचार सुनते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar