News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
तालग्राम नगर में संचालित एक हेल्थ जिम के मालिक द्वारा दिए गए गलत/अमानक प्रोटीन पाउडर के सेवन से, लगभग 15 दिनों तक उपचार के उपरांत दुखद निधन हो गया।

Menu link

🗓

तालग्राम नगर में संचालित एक हेल्थ जिम के मालिक द्वारा दिए गए गलत/अमानक प्रोटीन पाउडर के सेवन से, लगभग 15 दिनों तक उपचार के उपरांत दुखद निधन हो गया।

कन्नौज यूपी : आज विधानसभा क्षेत्र छिबरामऊ के अंतर्गत ग्राम महानगर (कुडरा) निवासी श्री संतोष राजपूत जी के 20 वर्षीय युवा पुत्र विकास जी का तालग्राम नगर में संचालित एक हेल्थ जिम के मालिक द्वारा दिए गए गलत/अमानक प्रोटीन पाउडर के सेवन से, लगभग 15 दिनों तक उपचार के उपरांत दुखद निधन हो गया।

यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है कि इससे पूर्व भी इसी जिम द्वारा दिए गए गलत पाउडर के सेवन से बिट्टू पटेल का लगभग एक वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। इसके बावजूद जिम संचालक द्वारा इस प्रकार की लापरवाही दोहराई गई।
मौजूद लोगो ने उक्त मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर थाना तालग्राम में संबंधित जिम संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सभी युवाओं से विनम्र निवेदन है कि वे इस प्रकार के गलत, बिना चिकित्सकीय सलाह के दिए जाने वाले पाउडर व सप्लीमेंट के सेवन से बचें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।
आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar