सौरिख क्षेत्र के ग्राम सराय कायम में आदर्श कन्या दान कार्ड योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 5 लाभार्थियों को निःशुल्क एक-एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा पॉलिसी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सौरिख श्रीमती कपूरी देवी बाथम जी के प्रतिनिधि श्री कमलेश कुमार बाथम जी ने उपस्थित होकर लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी वितरित की।
इस मौके पर संस्था के प्रबंधक गुलाम मुस्तफा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा अपने प्रत्येक सदस्य को एक-एक लाख रुपये की दुर्घटना बीमा पॉलिसी दी जा रही है, जिसके साथ आदर्श कन्या दान कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य सुरक्षा के साथ-साथ कन्या विवाह के समय सहयोग प्रदान करना है।
दुर्घटना बीमा पॉलिसी पाने वाले लाभार्थियों में शिवराम सिंह बाथम, करिश्मा देवी, कीर्ति देवी, मोहित कुमार एवं निर्जा देवी शामिल रहे। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
योजना को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और संस्था के इस सामाजिक प्रयास की सभी ने सराहना की।