News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
रोहतक ( हरियाणा): ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित फ्री इंटरनेशनल ट्रायल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़े एथलीट विकास सिंह राजावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (तीसरा स्थान) हासिल किया..

Menu link

🗓

रोहतक ( हरियाणा): ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित फ्री इंटरनेशनल ट्रायल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़े एथलीट विकास सिंह राजावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (तीसरा स्थान) हासिल किया..

रोहतक, हरियाणा – ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित फ्री इंटरनेशनल ट्रायल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़े एथलीट विकास सिंह राजावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (तीसरा स्थान) हासिल किया।
विकास सिंह राजावत का प्रशिक्षण साई स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली में हुआ है। वे इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।
उनके कोच बलराम सिंह यादव (NIS कोच) ने बताया कि विकास लगातार मेहनत, अनुशासन और समर्पण की वजह से देश के लिए गर्व का कारण बन रहे हैं।

विकास अब तक 14 राज्यों में खेल चुके हैं तथा तीन देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 2 तारीख को क्वालीफाई किया था और दमदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता.
विकास सिंह राजावत का संबंध ग्राम बरई, पोस्ट अलमापुर जरामऊ, तहसील छिबरामऊ, जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश) से है। उनके पिता का नाम श्री रामपाल सिंह है।

विकास ने कहा कि उनका लक्ष्य आगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना है।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar