News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
कानपुर #नगर | #महिला #डॉक्टर की #जमीन पर दबंगों का कब्जा, अश्लील हरकत व जान से मारने की धमकी..

Menu link

🗓

कानपुर #नगर | #महिला #डॉक्टर की #जमीन पर दबंगों का कब्जा, अश्लील हरकत व जान से मारने की धमकी..

#कानपुर #नगर | #महिला #डॉक्टर की #जमीन पर दबंगों का कब्जा, अश्लील हरकत व जान से मारने की धमकी..
News 21 Hindustan 🙏
कानपुर नगर के #थाना #बर्रा #क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। #अम्बेडकर नगर, #गुजैनी #निवासी डॉक्टर सीता #यादव ने आरोप लगाया है कि उनके प्लॉट पर #लेखपाल–#कानूनगो की #मिलीभगत से #दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर सीता यादव का #प्रतापपुर #मजरा #रामपुर #पतरसा में एक प्लॉट है। आरोप है कि अशोक दीक्षित पुत्र अनूप निवासी #गर्दनपुर दीपक पुत्र गयाप्रसाद सहित कई अज्ञात लोग प्लॉट पर गिट्टी डालकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर जब #महिला डॉक्टर मौके पर पहुंचीं तो दबंगों ने बदनियती से उन्हें दबोचने का प्रयास किया।

डॉक्टर सीता यादव ने बताया कि जब उन्होंने #पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी उन्हें  जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद क्षेत्र में #आक्रोश का माहौल है। #पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar