News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्याज से भरे ट्रक में लगी आग.

Menu link

🗓

आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्याज से भरे ट्रक में लगी आग.

आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्याज से भरे ट्रक में लगी आग.

ड्राइवर व क्लीनर सुरक्षित

सौरिख,कन्नौज
आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह प्रातःकाल एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ड्राइवर व क्लीनर ने कूद कर जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी बरकत अली पुत्र असरूद्दीन निवासी रसूलपुर थाना रामगढ़ जिला अलवर (राजस्थान) का प्याज से लदा
ट्रक अलवर से फरवेशीगंज (बिहार) की ओर जा रहा था। 
जैसे ही ट्रक आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 152.8 पर पहुंचा, तभी चलती गाड़ी में अचानक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे ट्रक में आग लग गई।
चालक द्वारा आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई और उस पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत फायर सर्विस और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और ट्रक का काफी हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था। फायर सर्विस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar