News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
News21Hindustan

Menu link

🗓

No title

सौरिख थाना परिसर में आयोजित हुआ समाधान दिवस.

सौरिख,कन्नौज :
थाना समाधान दिवस थाना प्रभारी जयन्ती प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
समाधान दिवस के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने शिकायतों को गंभीरता से सुना।
 सुनवाई के दौरान 07 शिकायतें आईं जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शेष 4 शिकायतों के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण हेतु संबंधित टीमें गठित कर दिशा निर्देश दिए गए।

 थाना प्रभारी जयन्ती प्रसाद गंगवार ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। जिससे आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो।
इस मौके पर लेखपाल कानूनगो सहित तमाम फरियादी मौजूद रहे.....
Publice up kannauj saurikh chhibramau

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar