News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
हसेरन (कन्नौज): किसान की एक बीघा गेहूं फसल बर्बाद, अज्ञात व्यक्ति पर जहरीली दवा डालने का आरोप

Menu link

🗓

हसेरन (कन्नौज): किसान की एक बीघा गेहूं फसल बर्बाद, अज्ञात व्यक्ति पर जहरीली दवा डालने का आरोप

हसेरन (कन्नौज): किसान की एक बीघा गेहूं फसल बर्बाद, अज्ञात व्यक्ति पर जहरीली दवा डालने का आरोप...

हसेरन ब्लॉक क्षेत्र के नादेमऊ के चौहनापुर गांव में एक किसान की गेहूं की खड़ी फसल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा नष्ट कर दिया गया। किसान हाकीम सिंह पुत्र किसान, चौकी नादेमऊ पहुंचकर तहरीर दी है।
किसान ने बताया कि उसके पास कुल लगभग एक बीघा गेहूं की फसल थी, जिससे वह पूरे साल के लिए अनाज की व्यवस्था करता था और इसी खेती-बाड़ी से परिवार का गुजर-बसर चलता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के कारण उसकी फसल में जहरीली दवा डालकर एक बीघा गेहूं पूरी तरह खराब कर दिया।
किसान हाकीम सिंह ने चौकी में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, फसल बर्बाद होने से आर्थिक स्थिति कमजोर होने की बात कहकर मुआवजा देने की भी मांग की है।

इस मामले में चौकी प्रभारी देवी सहाय बर्मा का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar