News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे..

Menu link

🗓

यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे..

गुरसहायगंज/कन्नौज–पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार यातायात प्रियंका बाजपेई के प्रवेक्षण में बुधवार को टीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने मिर्गावा क्रासिंग,जलालाबाद,गुरसहायगंज कस्बा आदि स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।
टीआई द्वार आम जन को बताया गया कि खुद यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करे। 
     टीआई द्वारा आम जन से अपील की गई कि जिनके वाहनों के चालान हुए हैं और अभी तक जमा नहीं किए गए है 13 दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत में पहुंच कर अपने वाहन के चालानों का निस्तारण आवश्य करा ले साथ ही मोटर साइकिल पर जो चालक हेलमेट लगा कर नहीं चल रहे थे उन्हें आगे से हेलमेट लगाने की हिदायत दी।
     वही टीएस आई अरशद अली द्वारा भी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया गया।इस अभियान में आरक्षी कन्हैया,पीआरडी राम विनोद आदि भी मौजूद रहे..

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar