खेत में पड़ा डिस्पोजल गिलास बना मौत का जाम
शराब समझकर पी लिया कीटनाशक, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
मयंक (21) और सत्यम (19) गुरुवार सुबह अपने पिता रवीश कुमार के साथ आलू की फसल में पानी लगाने खेत गए थे।
काम खत्म होने के बाद खेत में पड़े पुराने डिस्पोजल गिलास से दोनों ने शराब पी ली, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उसी गिलास में पहले कीटनाशक दवा की डोज दी गई थी।
☠️ जहरीला असर इतना तेज था कि मयंक की मौके पर ही मौत हो गई
☠️ सत्यम ने कानपुर ले जाते समय बिल्हौर में दम तोड़ दिया
गांव में पसरा मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए ।