News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
कन्नौज यूपी ::किसई जगदीशपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा SIR को लेकर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक

Menu link

🗓

कन्नौज यूपी ::किसई जगदीशपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा SIR को लेकर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक

कन्नौज | सौरिख
कन्नौज जनपद के सौरिख क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किसई जगदीशपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा SIR को लेकर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में वरिष्ठ नेताओं एवं मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया और बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान बूथ अध्यक्षों को आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने, जनसंपर्क बढ़ाने तथा संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।
बैठक को भाजपा विधानसभा सहयोजक आलोकांत चतुर्वेदी, मंडल प्रवासी ओमी चतुर्वेदी (मड़पुरा), मंडल अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह (मड़पुरा), मंडल अध्यक्ष मंजेश पाल (सौरिख), वरिष्ठ भाजपा नेता राघव दुबे, महामंत्री सतेंद्र दीक्षित (मड़पुरा मंडल) एवं देवेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना प्रधान ने संबोधित किया।
इस अवसर पर संगठन की मजबूती, बूथ स्तर की सक्रियता और जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का आयोजन मुन्ना प्रधान के आवास पर किया गया, जिसमें गांव के कई गणमान्य लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar