News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
नादेमऊ स्थित सैनिक लाइब्रेरी में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।

Menu link

🗓

नादेमऊ स्थित सैनिक लाइब्रेरी में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।

आज जनपद कन्नौज के नादेमऊ स्थित सैनिक लाइब्रेरी में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
 कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया।

इस अवसर पर एडवोकेट मनबीर सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह, (सब-इंस्पेक्टर), परशुराम वर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य), आर.के. सिंह कुशवाहा (पूर्व प्रधानाचार्य), अजय वर्मा, सरविंद्र, डॉ. रवि लोधी, रोहित ठाकुर (अध्यापक), जय प्रताप एवं गणेश वर्मा (अध्यापक) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की तथा युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। 🇮🇳

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar