News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
औरैया यूपी::मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार को लेकर थाना एरवा कटरा में बैठक..

Menu link

🗓

औरैया यूपी::मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार को लेकर थाना एरवा कटरा में बैठक..

मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार को लेकर थाना एरवा कटरा में बैठक...

एरवा कटरा (औरैया)।
आज थाना एरवा कटरा अंतर्गत बरोना कलाँ चौकी प्रभारी मुकेश कुमार जी से आदर्श शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था की वॉलन्टीयर डिम्पल तोमर, रुबीना बानो एवं कुमारी सपना ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मिशन शक्ति के प्रभावी प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, उनके अधिकारों की जानकारी तथा आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित सहायता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। वॉलन्टीयर डिम्पल तोमर ने कहा कि अब महिलाओं और बालिकाओं को डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस पूरी तरह उनके साथ है। उन्होंने मिशन शक्ति के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने और पीड़ितों को निर्भीक होकर आगे आने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।
चौकी प्रभारी जी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए मिशन शक्ति को सफल बनाने में पुलिस की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज में सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar