News21Hindustan RNI. No. - UPBILO5084
दिवाली से पहले बुझ गया घर का इकलौता चिराग,

Menu link

🗓

दिवाली से पहले बुझ गया घर का इकलौता चिराग,

**दिवाली से पहले बुझ गया घर का इकलौता चिराग**

किसई जगदीशपुर (सौरिख):

दिवाली की खुशियों से पहले ही किसई जगदीशपुर मौजा के नगला सोने में मातम छा गया। गांव निवासी **शिवम बैस उर्फ शिवा (उम्र लगभग 25वर्ष)** का बुखार के चलते आज सुबह दुखद निधन हो गया।
बीते कुछ दिनों से शिवा तेज बुखार से पीड़ित था। परिजन इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शिवा, जोगेंद्र बैस और माता सुनीता बैस का इकलौता पुत्र था। उसके परिवार में तीन बहनें हैं —बड़ी बहन छोटू बीच की बहन राखी, और सबसे छोटी बहन मुस्कान जिसकी अभी शादी नहीं हुई है।

परिवार खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन करता था। इकलौते बेटे के अचानक निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गांव के लोगों का कहना है कि शिवा बहुत ही मृदुभाषी और सरल स्वभाव का युवक था। उसकी असमय मौत से गांव में गहरा शोक फैल गया है।
जहां एक ओर लोग दिवाली की खुशियां मना रहे हैं, वहीं बैस परिवार का घर मातम में डूब गया। दीपावली की रौशनी में यह घर अब अंधेरे का प्रतीक बन गया है।

पूरा गांव गमगीन है, और हर आंख नम — किसी के घर दिवाली खुशियां लाई, तो किसी के घर मातम बनकर आई।

Below Post Ad

Bottom Navigation Bar