कन्नौज : ब्लॉक क्षेत्र के नादेमऊ ग्राम पंचायत के भगवंतापुर गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब दिल्ली में रह रहे श्यामवीर (38 वर्ष) पुत्र रुकमंगल सिंह के निधन की सूचना गांव पहुंची।
जानकारी के अनुसार, श्यामवीर दिल्ली में रहकर *नौकरी* कर अपना गुजर-बसर करते थे। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। करीब दस वर्ष पहले उनके बड़े भाई दलवीर सिंहका भी निधन हो चुका था। अब परिवार में केवल एक भाई छंगे सिंह शेष हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
श्यामवीर की शादी नहीं हुई थी* और उनकी *सात बहनें* हैं, जिनकी सभी की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि श्यामवीर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली में इलाज भी करा रहे थे। बीते दिन वे दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे। वे *स्लीपर बस* से सफर कर रहे थे, *उनके साथ कोई परिजन नहीं था।*
बस के कंडक्टर के अनुसार, श्यामवीर को दिल्ली से बिधूना उतरना था। रात करीब *4 बजे स्लीपर बस में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई* जब सुबह बस बिधूना पहुंची और वे नहीं उतरे, तो कंडक्टर ने उन्हें देखा। हिलाने-डुलाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर *पोस्टमार्टम के लिए औरैया भेजा*। देर शाम जब शव गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में हर किसी की जुबान पर बस यही बात है बहुत ही मिलनसार और शांत स्वभाव का था श्यामवीर, समय से पहले चला गया।