सौरिख,सकरावा,कन्नौज:
सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती को सौरिख थाना प्रभारी ने मय स्टाफ छात्रों के साथ सौरिख के सकरावा रोड पर दौड़ लगाई।
रन फ़ॉर यूनिटी के इस आयोजन में पुलिस ने छात्रों के साथ दौड़ लगाकर एकता का परिचय दिया। ये दौड़ सौरिख के सकरावा रोड ओर ऋषि भूमि चौराहे से शुरू हुई।
2 किमी की दौड़ में आशा देवी इण्टर कॉलेज व ऋषि भूमि इण्टर कॉलेज आदि के छात्र भी शामिल रहे। दौड़ के बादलगाने के बाद सभी को नाश्ता कराकर थाना प्रभारी जयन्ती प्रसाद गंगवार ने थाने आकर सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समापन किया।
तो वही सकरावा में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर
थानाध्यक्ष सकरावा विनय शर्मा के नेतृत्व में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के स्कूलों के छात्र, गणमान्य नागरिक व समाजसेवियों ने रन फॉर यूनिटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लिया इस मौके पर समाजसेवी मोहित गुप्ता ,पिन्टू मिश्रा ,